Prime Minister Narendra Modi and French President Emmanuel Macron took boat ride along the ghats of Ganga on March 12. Their ride started from the famous Assi Ghat in Varanasi and culminated at the historic Dashashwamedh Ghat. Congress has alleged that 300 liters of fragrance was used in river Ganga ahead of France President Emmanuel Macron’s visit.
पीएम नरेंद्र मोदी अपने मेहमानों का स्वागत करना बखूबी जानते हैं.. और करें भी क्यों नहीं अतिथी देवोभव: वाले देश से जो आते हैं.. ऐसे में स्वागत ऐसा की पाप धोने वाली गंगा भी मैली हो जाए... खैर खबर को सीधे पहले खबर के तौर पर जान लीजिए.. दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का स्वागत किया.. उन्हें गंगा में नौका विहार करवाया.. उसी गंगा में जिसने प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी बुलाया था...